राजनीति
चिराग पासवान की महिला सांसद की बेटी बनीं JDU उम्मीदवार, इस सीट से मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पहली कैंडेडट लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. खास बात यह है कि चिराग पासवान की सांसद की बेटी को जेडीयू से टिकट मिला है. सांसद वीणा यादव की बेटी कोमल सिंह गायघाट विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार बनी हैं. बता दें, कोमल सिंह के पिता दिनेश सिंह जेडीयू से जुड़े हैं.
पहले यह चर्चा थी कि कोमल सिंह को चिराग पासवान की पार्टी LJP R से टिकट मिलने वाला था. हालांकि, जब वह जेडीयू के पास गईं तो उन्हें गायघाट से उम्मीदवार बनाना तय हो गया.