राज्य

उत्तराखंड: हरिद्वार में कुंभ के लिए बनाया जाएगा एक अस्थायी शहर, थाना और अस्पताल भी बनेंगे


हरिद्वार कुंभ 2027 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. कुंभ के लिए हरिद्वार में एक अस्थायी शहर बनाया जाएगा जिसमें 32 सेक्टर होंगे, यहां थाना,अस्पताल, सूचना केंद्र भी बनाया जाएगा. इस शहर में थाने से लेकर अस्पताल तक की पूरी सुविधा मिलेगी राज्य ने केंद्र को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की बड़ी चुनौती होती है. कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं के ठहराने की भी बड़ी चुनौती होगा.

प्रदेश सरकार ने तय किया है कि कुंभ क्षेत्र में एक अस्थायी शहर बसाया जाएगा. इस शहर में जहां श्रद्धालु ठहर सकेंगे तो वहीं सूचना संबंधी तंत्र भी पूरी तरह से उपलब्ध होगा. इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. 500 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले इस शहर में 1000 की क्षमता का एक कन्वेंशन हॉल बनेगा. थाने, अस्पताल, प्रशासनिक बिल्डिंग, धार्मिक संस्थानों के कार्यालय, सूचना केंद्र के अलावा यहां 25,000 श्रद्धालुओं की क्षमता के 10 सार्वजनिक आवास परिसर बनेंगे. यहां मेला सर्किट हाउस में 150 कैंप बनाए जाएंगे इसका मकसद ये है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.

कुंभ मेले में सबसे बड़ी चुनौती स्वच्छता की होगी. अभी तक यहां रोजाना 280 मीट्रिक टन प्रतिदिन कचरा निकलता है. कुंभ के दौरान यहां 582 मीट्रिक टन प्रतिदिन कचरा निकलने का अनुमान है. यहां 161.18 करोड़ की लागत से 10 कांपैक्टर वाहन, 50 टिपर, 75 ई-रिक्शा, शौचालय के निपटारे के लिए छह फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव है. इस विषय पर सचिव कुंभ मेला नितेश झा ने बताया कि कुंभ में स्वच्छता के लिए अलग से बजट का प्रस्ताव रखा गया है. यहां शौचालय वाहन, डस्टबिन, ट्रैश बूम इंटरसेप्टर, रिफ्यूज कॉम्पैक्टर, फॉगिंग मशीनें, घाट सफाई की मशीनें और इसके लिए मानव संसाधन की जरूरत होगी.

उत्तराखंड में रहस्यमयी बुखार से 15 दिन में 10 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने दिए जांच के आदेश

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!