देश

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, इस मुस्लिम नेता को भी मैदान में उतारा


जम्मू कश्मीर की 3 राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. BJP की तरफ से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में एक मुस्लिम नेता गुलाम मोहम्मद मीर का नाम शामिल है. इसके अलावा बीजेपी ने राकेश महाजन और सतपाल शर्मा को भी प्रत्याशी बनाया है. इस लिस्ट में एक मुस्लिम उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर का नाम शामिल होना विशेष रूप से चर्चा में है.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी का यह कदम कश्मीर घाटी में मुस्लिम समुदाय तक पहुंच बनाने की रणनीति का हिस्सा है. बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक और सामाजिक संरचना को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है. जहां गुलाम मोहम्मद मीर घाटी से हैं, वहीं राकेश महाजन और सतपाल शर्मा जम्मू क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

कौन हैं गुलाम मोहम्मद मीर?

गुलाम मोहम्मद मीर जम्मू-कश्मीर के एक प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक चेहरे हैं. उनका चयन बीजेपी की नई रणनीति की ओर इशारा करता है, जिसके तहत पार्टी मुस्लिम समुदाय में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी का मानना है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पार्टी की नीतियों को लेकर घाटी में सकारात्मक माहौल बना है और अब स्थानीय नेतृत्व को आगे बढ़ाने का समय है. मीर लंबे समय से सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े रहे हैं और घाटी में कई विकास परियोजनाओं में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं.

नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन

जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी गतिविधियां अपने चरम पर पहुंच गई हैं. सोमवार (13 अक्तूबर 2025) को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. शनिवार को पूरे दिन इंतजार के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की थी, लेकिन देर रात पार्टी ने आखिरकार तीन नामों का ऐलान किया. पार्टी ने रविवार को अपने सभी 28 विधायकों को श्रीनगर बुलाया, जहां आज उम्मीदवारों के साथ नामांकन दाखिल किया जाएगा.

24 अक्टूबर को होगा मतदान

राज्यसभा की इन तीन सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर 2025 को होना है.आयोग के अनुसार, अगर किसी सीट पर मुकाबला तय होता है तो उसी दिन मतगणना (काउंटिंग) की जाएगी. बीजेपी के अलावा, विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पहले ही अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. नेकां ने कहा है कि वह इन सीटों पर पूरी ताकत से मुकाबला करेगी और विपक्षी एकता बनाए रखेगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Election: ’15 सीटों पर लड़ेंगे, चिराग को नहीं देंगे सिटिंग सीट’, HAM चीफ जीतनराम मांझी ने BJP हाईकमान को सौंप दी लिस्ट

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!