Bihar election 2025:नीतीश कुमार अब सिर्फ चुनावी दूल्हा हैं:अखिलेश यादव


महागठबंधन के समर्थन में अखिलेश यादव की एंट्री, दरभंगा में रैली कर तेजस्वी यादव को बताया युवाओं की उम्मीद।
नीतीश कुमार पर तंज: बोले “अब वे सिर्फ चुनावी दूल्हा हैं, मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।”
मोकामा हत्याकांड पर सवाल: “जहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री प्रचार करें और हत्या हो जाए, वही बताता है कि ये जंगलराज है या मंगलराज।”
नौकरी मुद्दे पर भाजपा पर निशाना: “भाजपा ने नौजवानों से फौज की नौकरी तक छीन ली, तेजस्वी ने जो कहा वो करके दिखाएंगे।”
दरभंगा में चुनावी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद जानते हैं कि अब वे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे वे सिर्फ “चुनावी दूल्हा” हैं, जो सिर्फ दूसरों को माला पहना रहे हैं।अखिलेश ने कहा, “जैसे महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में जिन्हें लेकर चुनाव लड़ा गया, उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, वैसे ही बिहार में भी यही होने वाला है।”मोकामा हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया। बोले, “जहां प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री खुद प्रचार कर रहे हों और वहां हत्या हो जाए, तो यह खुद बताता है कि यह जंगलराज है या मंगलराज। बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
भाजपा ने नौजवानों से नौकरी छीन ली:अखिलेश यादव
एनडीए के घोषणापत्र में एक करोड़ नौकरियों के वादे पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन अब तक कितने युवाओं को रोजगार मिला, यह बताना चाहिए।उन्होंने कहा, “जो नौजवान फौज में सम्मान की नौकरी पाता था, भाजपा ने उससे वह भी छीन ली। भाजपा सरकार ने नौजवानों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।”तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कहा कि उन्होंने पहले भी युवाओं को नौकरी दी है और अब हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करके दिखाएंगे।अखिलेश ने कहा, “अवध की जनता ने भाजपा को हराया था, अब मुझे पूरा भरोसा है कि मगध की जनता भी भाजपा को हराकर जवाब देगी।”



