जबलपुर में गाड़ी हटाने को लेकर विवाद,महिला और उसके परिवार से मारपीट, पति गंभीर रूप से घायल


जबलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले बलदेव बाग गुरु ट्रांसपोर्ट के पीछे रहने वाली राजकुमारी अहिरवार को घर के सामने से गाड़ी हटाने की बात को लेकर क्षेत्र के जितेंद्र लरिया ने गाली गलौज करते हुए पीट दिया। इस दौरान जब राजकुमारी अहिरवार के पति और उनका लड़का बीच बचाव करने आया तो जितेंद्र लारिया अपने अन्य साथियों के साथ महिला के पति बहू एवं लड़कों को भी पीटने लगा।
पूरा मामला घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा हुआ है पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी द्वारा उसके परिवार के साथ न केवल मारपीट की गई है बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है पीड़िता के पति को गंभीर रूप से घायल होने के चलते विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से आरोपी पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



