आजमगढ़

Jabalpur news:मां नर्मदा के तट सरयू की तर्ज पर होंगे विकसित,खारीघाट से जिलहरीघाट तक बनेगा वृहद घाट परिसर

जबलपुर जिले में मां नर्मदा के तट अब सरयू की तर्ज पर विकसित होंगे।।प्रहले चरण में खारीघाट, दरोगा घाट, गौरीघाट, एवं जिलहरीघाट को जोड़ कर वृहद घाट बनेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जल्द ही इन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। ये जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने आज मीडियासे चर्चा करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि खारीघाट में विसर्जन के लिए जलकुंड बनया जाएगा। पंडित पुरोहितों की उचित बेठक व्यवस्था के साथ ही आरती के लिए पांच मंच बनाए जाएंगे। मां की धार को प्रदूषण मुक्त करने चैनल का निर्माण किया जाएगा। निर्माल्य विसर्जन के लिए अलग से जलकुंड बनेगा।श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थित सीढ़ियां बनायीं जाएंगी। सीढ़ियों से नीचे उतरते ही चेंजिंग रूम, तीर्थ पुरोहितों के बैठने की व्यवस्था और मुंडन स्थल बनाया जाएगा। साथ ही। एक छोटा नाव घाट भी बनाया जाएगा।संध्या आरती के लिए स्थान निश्चित कर पाँच भव्य मंच निर्मित किए जाएंगे। आरती स्थल के सामने एक विशेष बैठक स्थल बनाया जाएगा, जहां श्रद्धालु भक्ति भाव से आरती की अनुभूति में लीन हो सकेंगे। आरती स्थल के पीछे की ओर चौड़ी सीढ़ियाँ बनाई जा रही हैं, यहां से भी श्रद्धालु आरती का आनंद ले सकेंगे। वर्षा ऋतु में भी मां नर्मदा की आरती निर्बाध रूप से जारी रहे, इसके लिए सीढ़ियों के ऊपर विशेष स्थान का निर्माण किया जाएगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!