आजमगढ़

Azamgarh news:अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय मंच पर जिले के खिलाड़ियों ने लहराई परचम

आजमगढ़।राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर के जिले के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, 14 गोल्ड सहित कुल 45 मेडल पर जमाया कब्जा। जीत के बाद जनपद पहुंचते ही रोडवेज परिसर में अभिवावकों सहित सभी ने माल्यार्पण व मिठाई किया जोरदार स्वागत।कुडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 16वां कुडो नेशनल टूर्नामेंट, 17वां अक्षय कुमार इंटरनेशनल टूर्नामेंट और 6वां फेडरेशन कप का भव्य आयोजन।गुजरात के सूरत स्थित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। जिसमें देश के 23 राज्यों से 3000 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश से कुल 44 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कुडो उत्तर प्रदेश सचिव संजय यादव एवं कुडो आज़मगढ़ सचिव देवेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आज़मगढ़ के कुल 23 खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 14 गोल्ड सहित कुल 45 मेडल पर कब्जा जमाते हुए प्रदेश सहित जनपद का गौरव बढ़ाया।वही सचिव ने बताया कि हमारे खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जनपद का मान बढ़ाया है। कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को इस खेल से जोड़े ताकि सेल्फ डिफेंस के साथ फिटनेस को बढ़ावा मिल सके।इस अवसर पर कुडो एसोसिएशन आज़मगढ़ की उपाध्यक्ष नितीका सिंह, कोषाध्यक्ष हिमांशु यादव, कोच विनोद कन्नौजिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!