काशीबुग्गा मंदिर हादसा: एकादशी पर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी त्रासदी, मुख्यमंत्री नायडू ने जताया शोक

श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार सुबह दर्शन के दौरान भयानक भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा एकादशी के अवसर पर हुआ, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। दर्शन के दौरान अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर लिखा, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़ ने मुझे व्यथित कर दिया है। यह अत्यंत दुखद है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की जान गई है।”
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो और राहत-बचाव कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जाए।
मंदिर प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और भीड़ प्रबंधन में हुई चूक का पता लगाया जा रहा है।



