आजमगढ़

जोधपुर में बड़ी रेड — संदिग्ध आतंकी नेटवर्क से जुड़े दस्तावेज मिले!

जोधपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को जोधपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें दो मौलवी बताए जा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान एजेंसियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, जोधपुर के चौखा क्षेत्र से मौलवी अयूब पुत्र गफ्फार को हिरासत में लिया गया। अयूब के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन और एक विदेशी गैंग से संभावित संबंधों की जांच की जा रही है। इसके अलावा पीपाड़ क्षेत्र और सांचोर से भी एक-एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए उठाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर तड़के की गई थी। अधिकारियों ने चौखा स्थित अयूब के घर पर छापा मारकर उनके कमरे को सील कर दिया और कई अहम दस्तावेज बरामद किए। जांच एजेंसियां इन दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मौलवी अयूब पिछले दस वर्षों से एक मदरसे में पढ़ा रहे थे। उनके परिवार ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि अयूब सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और उनका किसी भी संदिग्ध गतिविधि से कोई संबंध नहीं है।

इस कार्रवाई के बाद जोधपुर के चौखा और आसपास के इलाकों में हलचल तेज हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब संभावित नेटवर्क और संपर्कों का पता लगाने में जुटी हैं।

 

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!