बिहार में चुनावी लड़ाई अब हत्या पर आई! मोकामा के बाद अब आरा में डबल मर्डर

बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के बीच अलग-अलग जिलों में मर्डर जैसी घटनाओं से हड़कंप मचा है. मोकामा में दुलारचंद यादव की बीते गुरुवार (30 अक्टूबर, 2025) को हुई हत्या के बाद आरा में डबल मर्डर हुआ है. शुक्रवार (31 अक्टूबर, 2025) की सुबह बाप-बेटे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव के समीप की है.
बताया जाता है कि बाप-बेटे मिठाई की दुकान चलाते थे. घटनास्थल पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि घटना को क्यों अंजाम दिया गया है कि इसका कारण पता नहीं चला है.
घर से करीब 20 किलोमीटर दूर मिली है लाश
घटना के बारे में अभी तक जो बात सामने आई है उसके अनुसार, पिता-पुत्र सगाई समारोह के लिए बीते गुरुवार की शाम बाजार करने निकले थे. इसके बाद घर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर दोनों का शव बरामद किया गया है. दोनों को ही गोली मारकर हत्या करने की बात कही जा रही है. घटनास्थल से एक कारतूस भी बरामद किया गया.
#BREAKING | बिहार के आरा में डबल मर्डर से सनसनी, पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या @Chandans_live | https://t.co/smwhXURgtc#BreakingNews #Aara #DoubleMurder #Crime #BiharElections2025 pic.twitter.com/EhoH2zwID3
— ABP News (@ABPNews) October 31, 2025
मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी 50 वर्षीय प्रमोद कुमार और उनके 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में की गई है. एक महीना पूर्व गांव में ही मिठाई की दुकान खोली थी. प्रमोद के बड़े बेटे हिमांशु ने बताया कि उसकी शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव में तय हुई थी. आज (शुक्रवार) उसकी सगाई थी. पिता और भाई मार्केटिंग के लिए गुरुवार की शाम घर से निकले थे. कल (गुरुवार) शाम 7 बजे फोन पर बात हुई थी.
सदर सीडीपीओ-1 राजकुमार साह ने बताया कि चुनावी रंजिश से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है. एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है. एक टीम का गठन किया गया है जो तकनीकी अनुसंधान के जरिए अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Mokama Murder: दुलारचंद यादव की हत्या पर क्या बोले सांसद पप्पू यादव? ‘बाहुबलियों को नेता टिकट देंगे तो…’



