आजमगढ़

Mau News: सुल्तानपुर समाजसेवी अहमद जया को मातृ शोक।

घोसी। मऊ। घोसी क्षेत्र के सुल्तानपुर बाजार निवासी समाजसेवी अहमद जया की 90 वर्षीय माता दिलअफरोज के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट ईश्वर से प्रार्थना कि की इस दुःख की घड़ी में परिजनों को सहनशक्ति दें।
घोसी तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी समाजसेवी अहमद जया की 90 वर्षीय माता दिल अफरोज की असामयिक निधन की सूचना पर समासेवियों में शोक की लहर दौड़ गई।समाजसेवियों ने घर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुःख की घड़ी में परिजनों को सहनशक्ति दें।इस अवसर पर उनके पुत्रों अहमद जया, अजमल जया, डा अकमल जया, अफजल जया, पूर्व प्रधान मौलाना शम्स तवरेज, सबाहुद्दीन, प्रधान जगदीश यादव, शेख हिसामुद्दीन,बने खान, मो तारिक , डा असजद, डा जुनैद, मौलाना सेराज आदि उपस्थित रहे।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!