आजमगढ़

Deoria news, नशे के आदि युवक का घर में कुंडली से लटकता मिला शव

, नशे के आदि युवक का
घर में कुंडी से लटकता मिला शव ।
देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के बैरिया तिवारी गांव में सोमवार की रात एक युवक ने पंखे की कुंडी से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जब देर सुबह तक दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों को चिंता होने लगीं शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इसी में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को फंदे से उतार कर, पोस्टमार्टम हाउस देवरिया लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के बैरिया तिवारी निवासी रविंद्र कुमार 30 पुत्र संपत प्रसाद दीपावली उत्सव के बाद भोजन करके अपने घर में सोने चला गया बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था और काफी दिन से डिप्रेशन में रह रहा था। सोमवार की रात कुंडी के सहारे फांसी लगाकर वह आत्महत्या कर लिया।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!