आजमगढ़
Azamgarh news:लोगों ने धूमधाम से मनाया दीपावली का पर्व

रानी की सराय/आजमगढ़:कस्बे में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों को दीपक और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया, जिससे पूरा कस्बा जगमगा उठा।कस्बे में लगभग दर्जन भर पूजा पंडाल स्थापित किए गए थे। इनमें लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। कुछ पंडालों में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे सामाजिक संदेश वाले बैनर भी लगाये गये थे।शाम होते ही लोगों ने लक्ष्मी-गणेश का पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि की कामना की। बच्चों ने पटाखे फोड़कर इस पर्व का खूब आनंद लिया।