आजमगढ़

MauNews:पूर्वोत्तर रेलवे,गोरखपुर जीएम ने बार रूम पहुँचकर ट्रेन भीड़ को लेकर दिये आवश्यक निर्देश।

मऊ। गोरखपुर।महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने सोमवार को ट्रेनों के संचलन की निगरानी एवं भीड़ प्रबन्धन हेतु मुख्यालय, गोरखपुर स्थित नियंत्रण कक्ष में बनाये गये वॉर रूम में पहुँचकर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबन्धन हेतु किये गये उपायों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या को देखते हुये पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.), वाणिज्य एवं अन्य कर्मचारियों को लगाये जाने का निर्देश दिया । ताकि स्टेशन पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनुप कुमार सतपथी, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल तारिक अहमद, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/पी.एम. बिजय कुमार, उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल अजीत कुमार बर्नवालवाल एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।
महाप्रबन्धक ने गोरखपुर, छपरा, सीवान एवं अन्य स्टेशनों पर निगरानी हेतु लगाये गये सी.सी.टी.वी. का गहनता से अवलोकन किया और वहाँ कार्यरत रेल कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन किया।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!