
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के लिए नामांकन और अभ्यर्थिता वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर अब कुल 149 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि जिले में कुल 9 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिए हैं। इसके बाद सभी सीटों पर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है।
अधिकारी द्वय ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य **स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी चुनाव** कराना है। इसके लिए संपूर्ण प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था को मुस्तैद रखा गया है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, परिवहन, संचार और निगरानी से जुड़ी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिले की सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या इस प्रकार है —
मोकामा में 8, बाढ़ में 12, बख्तियापुर में 9, दीघा में 11, बांकीपुर में 9, कुम्हारार में 13, पटना साहिब में 10, फतूहा में 12, दानापुर में 7, मनेर में 13, फुलवारी (अनुसूचित जाति) में 12, मसौढ़ी (अनुसूचित जाति) में 9, पालीगंज में 14, और बिक्रम में 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
इन सभी 14 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों की सूची निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की जाएगी।
जिला प्रशासन ने कहा कि मतदाताओं को निष्पक्ष माहौल में मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा ताकि हर मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।