काली पूजा की रात कोलकाता में हड़कंप — चलती ट्रेन बनी पटाखेबाजों का निशाना!

दीपावली और काली पूजा की रात जहां पूरे कोलकाता में रोशनी और उत्सव का माहौल था, वहीं इसी दौरान कुछ जगहों पर हुई बेखौफ आतिशबाजी ने लोगों को दहशत में डाल दिया। सबसे चिंताजनक घटना पूर्व रेलवे की बनगांव लाइन पर सामने आई, जहां कुछ शरारती युवकों ने चलती ट्रेन पर ‘चॉकलेट बम’ फेंक दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार रात जब ट्रेन दुर्गानगर और बिराटी स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी, तभी पटाखे ट्रेन की खिड़कियों की ओर फेंके गए। जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही यात्रियों में घबराहट और अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने ट्रेन के अंदर सीटों के नीचे और कोनों में छिपकर खुद को सुरक्षित करने की कोशिश की। हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यात्रियों ने इसे बड़ी लापरवाही और खतरनाक मज़ाक बताया।
इसी तरह की घटना दमदम और बेलगछिया मेट्रो स्टेशनों** के बीच भी दर्ज की गई, जहां मेट्रो ट्रेन की दिशा में भी पटाखे फेंके गए। देर रात तक कई यात्रियों ने खुद को असुरक्षित महसूस किया और सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली की रात पटरियों और पुलों के किनारे खड़े कुछ युवक लगातार पटाखे जला रहे थे। एक यात्री ने कहा — “यह सिर्फ मज़ाक नहीं था, यह किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा था।”
रेलवे पुलिस (RPF) और Government Railway Police (GRP) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का कृत्य रेलवे सुरक्षा कानून के तहत गंभीर अपराध है। ट्रेन से संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों की तलाश जारी है।
उधर,कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाज़ार ने बताया कि सोमवार रात 8 बजे तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 522 किलो अवैध पटाखे जब्त किए गए। बावजूद इसके, देर रात तक कई इलाकों में तेज आवाज वाले पटाखों की गूंज सुनाई देती रही।