आजमगढ़

Azamgarh news:वृद्धाश्रम में एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने मनाई संवेदना भरी दीपावली,बांटी खुशियाँ और लिया आशीर्वाद

आजमगढ़ : वृद्धजनों संग मनाई गई संवेदना की दीपावली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बांटी खुशियाँ, जाना हालचालआजमगढ़। दीपावली के पावन अवसर पर जहां हर ओर रोशनी और उल्लास का माहौल था, वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने अपनी संवेदनशीलता और मानवीयता का परिचय देते हुए वृद्धाश्रम फरिहा, थाना निजामाबाद पहुंचकर वहां निवास कर रहे वृद्धजनों संग त्योहार की खुशियाँ साझा कीं।डॉ. अनिल कुमार ने वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान वितरित कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। उन्होंने प्रत्येक बुजुर्ग से आत्मीय संवाद करते हुए उनकी कुशलक्षेम जानी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान वृद्धाश्रम का वातावरण आत्मीयता और भावनात्मक गर्मजोशी से भर गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वृद्धजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि समाज की वास्तविक रोशनी उन बुजुर्गों के आशीर्वाद में छिपी है, जिन्होंने अपने जीवन का अनुभव और परिश्रम समाज के निर्माण में लगाया है। उन्होंने सभी के सुखमय, स्वस्थ और सम्मानपूर्ण जीवन की कामना की।डॉ. अनिल कुमार का यह मानवीय पहलू न केवल पुलिस विभाग की संवेदनशील छवि को उजागर करता है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि त्योहार की सच्ची खुशियाँ तब पूरी होती हैं जब हम दूसरों के जीवन में भी प्रकाश फैलाएँ।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!