आजमगढ़ में पट्टीदारो के विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। इसी विवाद के दौरान कहासुनी बढ़ी और एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कई पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कराई। उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।हत्या की वारदात से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।