आजमगढ़
Azamgarh news:दादा कहो या माई सामूहिक स्थलों पर पठाखा बिका तो होगी कार्रवाई,सुनील कुमार दुबे एस ओ बिलरियागंज

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दीपावली के पर्व पर बाजार और गांव को अग्निकांड से बचाने के लिए खुले स्थानों पर पटाखे की बिक्री पर रोक है । उन्होंने कहा कि सामूहिक स्थान पर पटाखे ना बेचे जाएं वरना उल्लंघन करने वालों के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और इस बीच कोई आगे जानी होती है तो उसे घटना दुर्घटना का जिम्मेदार पटाखा विक्रेता खुद होगा।