आजमगढ़

Deoria news, युवा जोश फाउंडेशन द्वारा, दीपावली के अवसर पर बांटा गया उपहार

युवा जोश फाउंडेशन द्वारा
सलेमपुर एवं लार, रेलवे स्टेशन पर गरीबों को बांटा गया उपहार।
देवरिया।
युवा जोश फाउंडेशन द्वारा संचालित युवा जोश संगठन का लगातार 6वां दिवाली विशेष उपहार कार्यक्रम
इस वर्ष लार रोड स्टेशन एवं सलेमपुर स्टेशन के जरूरतमंद परिवारों के बीच सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मिठाई, पूजन सामग्री एवं पटाखे वितरण के माध्यम से
मानवता और इंसानियत का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया गया।युवा जोश संगठन का उद्देश्य केवल पर्व मनाना नहीं,बल्कि समाज के हर उस चेहरे पर मुस्कान लाना है जहाँ खुशियों की कमी है।
आइए, युवा जोश से जुड़ें और समाज में कुछ अलग, कुछ अच्छा करने का संकल्प लें।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!