आजमगढ़

Azamgarh News:डीएम रविंद्र कुमार ने वृद्धाश्रम में मनाई दीपावली, मुस्कान से खिला हर चेहरा,जरूरतमंदों संग बांटी खुशियां

डीएम की मुस्कान से खिले बुजुर्गों के चेहरे, समाज में संवेदनशीलता का दिया अनमोल संदेश

आजमगढ़। दीपावली जैसे रोशनी और उमंग के पर्व पर जब लोग अपने घर-आंगन को दीपों से सजाने में व्यस्त थे, तब आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने समाज के उन बुजुर्गों की खुशियों में रंग भरने का काम किया, जिन्हें अपने परिवार से दूर वृद्धाश्रम में रहना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने सोमवार को निजामाबाद क्षेत्र के बघौरा इनामपुर स्थित वृद्धजन आवास पहुंचकर वहां रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के साथ दीपावली का पर्व मनाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृद्धजनों को मिष्ठान, फल, कपड़े और बेडशीट वितरित किए। उन्होंने प्रत्येक वृद्ध से उनके सुख-दुःख की जानकारी ली और कहा कि “दीपावली की सच्ची खुशी तभी है जब हम समाज के जरूरतमंदों और असहाय लोगों के साथ अपनी खुशियां बांटें।” उन्होंने जनपदवासियों से भी अपील की कि वे अपने आस-पास के गरीब, असहाय और वृद्ध व्यक्तियों के बीच जाकर त्योहार की खुशियां साझा करें।

एक भावुक पल उस समय देखने को मिला जब जिलाधिकारी ने एक वृद्ध महिला से पूछा, “आपके पास टोपी है?” महिला ने मुस्कुराते हुए कहा, “नहीं बेटा।” इस पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने हंसते हुए कहा, “मैं लेकर आया हूं।” और उन्होंने स्वयं अपने हाथों से महिला को टोपी पहनाई। यह दृश्य देख वृद्धाश्रम का माहौल भावनाओं और खुशी से भर गया, हर चेहरे पर मुस्कान थी, आंखों में चमक थी।

उप जिला अधिकारी निजामाबाद प्रेम प्रकाश सिंह फोटो

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम चंद्र प्रकाश सिंह, तहसीलदार चमन सिंह,, कानूनगो राम प्यारे यादव, लेखपाल प्रमोद प्रमोद, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नदीम व सलमान फैजी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की यह मानवीय पहल न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि समाज में संवेदनशीलता और मानवीयता ही सच्चे अर्थों में किसी पर्व को सफल बनाती है। उनके इस कार्य की सराहना हर ओर की जा रही है।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!