बलोचिस्तान में फिर खूनखराबा! बीएलए के हमलों में तीन पाक अधिकारी ढेर, लेवी बल भड़का

पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में हिंसा एक बार फिर तेज हो गई है। बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मस्तुंग, बलघतार और सोराब क्षेत्रों में चार अलग-अलग हमले कर पाकिस्तान सेना के तीन अधिकारियों को मार गिराया, जबकि कई के हथियार लूट लिए गए। हमलों में कुछ जगहों पर भारी मशीनरी को भी आग के हवाले कर दिया गया।
बीएलए के प्रवक्ता जैंद बलोच ने ‘द बलोचिस्तान पोस्ट’ को बताया कि यह हमले पाकिस्तानी सेना और उसके सहयोगियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के रूप में किए गए। 17 अक्टूबर को मस्तुंग के रेगिस्तान में पैदल सेना पर घात लगाकर हमला किया गया, जबकि बलघतार में रिमोट कंट्रोल आईईडी धमाके में एक सैन्य अधिकारी की मौत हुई। सोराब के शाहुराई क्षेत्र में बीएलए ने लेवी फोर्स की चौकी पर कब्जा** कर हथियार छीन लिए। प्रवक्ता ने कहा कि बीएलए आमतौर पर लेवी पर हमला नहीं करती, लेकिन जो अधिकारी जनता पर जुल्म करते हैं, उन्हें निशाना बनाया जाता है।
इसी बीच पंजगुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने नेशनल पार्टी के विधायक मीर रहमत सालेह बलोच के भाई वलीद सालेह बलोच की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उनके घर के पास हुई, जिसमें वलीद की मौके पर ही मौत हो गई।
उधर, प्रांतीय सरकार द्वारा लेवी बल को पुलिस में विलय करने के फैसले के विरोध में कलात समेत कई जगह लेवी कर्मियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लेवी अधिकारियों का कहना है कि यह 142 साल पुराना बल है जिसने हमेशा शांति व्यवस्था बनाए रखी है।



