आजमगढ़

तीन हार के बाद भी ज़िंदा है उम्मीद! जानिए कैसे सेमीफाइनल पहुंच सकती है भारतीय महिला टीम

महिला वनडे विश्व कप 2025 में टीम इंडिया की सेमीफाइनल की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार रन से हार झेलनी पड़ी। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीसरी हार रही। इससे पहले टीम को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए श्रीलंका और पाकिस्तान को मात दी थी, लेकिन लगातार हार के बाद अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को कठिन रास्ता तय करना होगा। इंग्लैंड की इस जीत के साथ वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन चुकी है। अब आखिरी स्लॉट के लिए जंग भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी।

**प्वाइंट्स टेबल** में फिलहाल भारत चौथे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोनों शेष मैच जीतने होंगे।

भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है, जो सेमीफाइनल रेस का निर्णायक मैच साबित होगा। इसके बाद भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी, जो लगभग टूर्नामेंट से बाहर है।

अगर भारत न्यूजीलैंड से हारता है, तो उसे न केवल बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा, बल्कि उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड को अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़े।

 

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!