आजमगढ़

आजमगढ़ में पुलिस की सुधार में नई मिसाल,एसपी डॉक्टर अनिल कुमार की सख्ती, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज,अपराधियों में मचा खौफ

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में लगातार सुधार देखा जा रहा है। अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ विभागीय अनुशासन को बनाए रखने के लिए एसएसपी ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है।थाना निजामाबाद के फरिहा पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी एवं आरक्षी इन्द्र कुमार पटेल को अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों पुलिसकर्मियों ने छिनैती जैसे गंभीर अपराध की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों से छिपाने का प्रयास किया था। इस पर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के बाद कठोर कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि

“कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता या अपराधियों से मिलीभगत किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता का विश्वास सर्वोपरि है, और उसकी रक्षा हर पुलिसकर्मी का प्रथम कर्तव्य है।”

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के आजमगढ़ में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। मुठभेड़ों, गिरफ्तारी अभियानों और त्वरित न्यायिक प्रक्रियाओं के माध्यम से उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया है।जहां एक ओर अपराधियों में पुलिस का खौफ बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर आम जनता में न्याय और सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है। अब लापरवाह य भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के कार्यकाल में अपराधी ही नहीं, बल्कि वर्दी की आड़ में लापरवाही करने वाले भी नहीं बचेंगे।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!