आजमगढ़

आजमगढ़: बरदह पुलिस ने लूट और मंदिर चोरी कांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, अवैध हथियार और लूट का माल बरामद


आजमगढ़ ब्यूरो वसीउल्लाह आज़मी
बरदह थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट और देवगांव क्षेत्र के मंदिर में चोरी की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूट का पैसा, मंदिर का सामान और अवैध हथियार बरामद किए गए।

घटना का विवरण
10 अक्टूबर 2025 को वादी पतिराम प्रजापति निवासी सकरामऊ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र दीपक प्रजापति, जो गौरा बादशाहपुर में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है, केंद्र से लगभग 1.50 लाख रुपये लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में दुर्गापुर पुलिया के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया। इस पर थाना बरदह में मुकदमा संख्या 306/25 धारा 309(4) बीएनएस में मामला दर्ज हुआ था।

गिरफ्तारी
मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को दोपहर 2:10 बजे रामपुर पुलिया के पास तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं –

1. आशुतोष सिंह पुत्र संजीव सिंह, निवासी सिधौना मानिकपुर, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़।

2. गौरव जायसवाल पुत्र हरिलाल, निवासी सकटही, थाना चन्दवक, जौनपुर।

3. विपिन यादव पुत्र राजपत यादव, निवासी सकरामऊ, थाना बरदह, आजमगढ़।

बरामदगी

गौरव जायसवाल से एक काला बैग, ग्राहक सेवा केंद्र का रजिस्टर, मुहर, इंकपैड, दो आधार कार्ड, ₹8,600 नकद, ₹1,090 मंदिर लूट की राशि, और एक VIVO मोबाइल मिला।

आशुतोष सिंह से एक मोटरसाइकिल (UP50CL9953, ग्लैमर), एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, ₹6,100 नकद, और मंदिर से चोरी हुआ पीतल का घंटा मिला जिस पर “श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, सेहुडा श्रीकांतपुर” लिखा है।

विपिन यादव से ₹7,800 नकद और एक मोबाइल बरामद हुआ।

पूछताछ में खुलासा
अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर धन आपस में बांटते हैं। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को हुई लूट की योजना उन्होंने अपने साथियों आनंद यादव, संदीप यादव और शिवम उर्फ पग्गू यादव (सभी निवासी थाना चन्दवक, जौनपुर) के साथ बनाई थी। उन्होंने दीपक प्रजापति से ₹92,000 लूटे थे, जिसे बाद में आपस में बांट लिया।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार साथियों की तलाश जारी है।
बरदह पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!