देश

‘ट्रंप से डरते हैं मोदी…’, राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा, गिना दिए ये पांच कारण


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा करते हुए कहा कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. उन्होंने इससे पहले भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर दावा किया था. इस बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने इसको लेकर गुरुवार (16 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की है.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ट्रंप से डर गए हैं. उन्होंने इसको लेकर पांच कारण भी गिनाए हैं. राहुल ने एक्स पोस्ट के जरिए दावा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं.

  • ट्रंप को यह तय करने देना या घोषणा करने देना कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा.
  • बार-बार अपमान के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं.
  • वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी.
  • शर्म अल-शेख कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया.
  • ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्रंप के दावों का खंडन नहीं किया.”

ट्रंप के भारत को लेकर खोखले दावे

गौरतलब है कि ट्रंप ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि उनकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुका था.

कांग्रेस ने ‘मोदी हैं तो मुमकिन है’ के नारे पर भाजपा को घेरा

कांग्रेस ने अब तक कई बार पीएम मोदी पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को कहा, ”मोदी हैं तो मुमकिन है. तो चलिए देखते हैं क्या-क्या मुमकिन है, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों पर अत्याचार मुमकिन है. संविधान पर प्रहार मुमकिन है. नफरत की हर ओर भरमार मुमकिन है. जलता हुआ मणिपुर मुमकिन है. चीन का लद्दाख में कब्जा मुमकिन है. राजधानी दिल्ली में दंगे मुमकिन है.” कांग्रेस ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट भी शेयर की है.

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!