आजमगढ़

एक लावारिस और सात एम बी एक्ट में सीज वाहनों का हुआ 42500 रुपये में नीलामी

निजामाबाद/आजमगढ़।तहबर पुर थाना परिसर में एक लावारिस और सात एम बी एक्ट में सीज किए गए वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हुई। यह नीलामी उत्तर प्रदेश पुलिस के अधीन ‘आपरेशन क्लीन-02’ के अंतर्गत की गई, जिसका उद्देश्य थानों में लंबे समय से लम्बित पड़े वाहनों का निस्तारण करना है।इस नीलामी की प्रक्रिया में नायब तहसीलदार निजामाबाद नीरज कुमार त्रिपाठी और थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नीलामी में 8 गाड़ियों का आर टी ओ द्वारा मूल्य 18800 रुपए मूल्य निर्धारित किया गया था।नीलामी प्रक्रिया में 12 कबाड़ी दुकानदारों ने भाग लिया। जिसमें श्यामनरायण सिंह बिलरियागंज आजमगढ़ ने 2 दो पहिया वाहनों की नीलामी कराई। पवन सिंह हाफिज पुर आजमगढ़ 4 दो पहिया लावारिस वाहन की बोली कराई।कैलाश ठेकमा बरदह 2 दो पहिया वाहन की बोली कराई। इस तरह कुल 8 सीज वाहनों की नीलामी में कुल 42500 रुपये में हुई।नीलामी में निजामाबाद नायब तहसीलदार,तहबर पुर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार,तहबर पुर थाना हेड मुहर्रिर आनंद कुमार मौर्य,तहबर पुर थाना के उपनिरीक्षक रामप्रवेश,उपनिरीक्षक मान चंद यादव, का0 अनमोल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!