राजनीति

BJP Candidate List Samrat Choudhary Will Contest from Tarapur Seat Bihar Assembly Election 2025 ANN


बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों की सूची आ गई है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं संजय सरावगी दरभंगा से मैदान में उतरेंगे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सीवान से मौका मिला है. बीजेपी की इस लिस्ट में 9 महिलाएं हैं. बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण दोनों के लिए क्रमशः 38 और 33 प्रत्याशियोें का ऐलान किया है.

नीचे एक नजर में देखें सीट और प्रत्याशियों के नाम

  1. संजय गुप्ता- कुम्हरार
  2. रत्नेश कुशवाहा- पटना सिटी
  3. संजय सरावगी- दरभंगा
  4. नीतीश मिश्रा- झंझारपुर
  5. विजय कुमार सिन्हा- लखीसराय
  6. नितिन नवीन- बांकीपुर
  7. जीवेश मिश्रा- जाले
  8. नीरज बबलू- छातापुर
  9. सिद्धार्थ सौरभ- बिक्रम
  10. संगीता कुमारी- मोहनिया
  11. पवन जायसवाल- ढाका
  12. सुनील कुमार पिंटू- सीतामढ़ी
  13. हरिभूषण ठाकुर- बिस्फी
  14. विद्या सागर- फारबिसगंज
  15. विजय कुमार मंडल- सिकटी
  16. विजय कुमार खेमका- पूर्णिया
  17. तारकिशोर प्रसाद- कटिहार
  18. कविता देवी- कोढ़ा
  19. आलोक रंजन झा- सहरसा
  20. निशा सिंह- प्राणपुर
  21. कुसुम देवी- गोपालगंज
  22. वीरेंद्र सिंह- वजीरगंज
  23. श्रेयसी सिंह- जमुई
  24. निक्की हेंब्रम- कटोरिया
  25. प्रमोद कुमार- मोतिहारी
  26. कर्णजीत सिंह- दरौंदा
  27. देवेश कांत सिंह- गोरियाकोठी
  28. जनक सिंह- तरैया
  29. कृष्ण कुमार मंटू- अमनौर
  30. लखेंद्र कुमार रौशन- पातेपुर
  31. राजेश कुमार सिंह- मोहिउद्दीननगर
  32. राजकुमार सिंह- साहिबगंज
  33. राम प्रवेश राय- बरौली
  34. मंगल पांडेय- सीवान
  35. विनय बिहारी- लौरिया
  36. कृष्णनंदन पासवान- हरसिद्धि
  37. राणा रणधीर- मधुबन
  38. कृष्ण कुमार ऋषि- बनमनखी
  39. सम्राट चौधरी – तारापुर

अलग-अलग दल से प्रत्याशियों ने शुरू किया नामांकन

बता दें कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है लेकिन साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई है. इस बीच अलग-अलग दलों से प्रत्याशियों ने नामांकन शुरू कर दिया है. बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीट मिली है. चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें मिली हैं जिससे माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हैं. उधर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6-6 सीटें मिली हैं. मांझी तो नहीं लेकिन कुशवाहा जरूर नाराज हैं. सवाल है कि क्या फिर से सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला अपनाया जाएगा?

यह भी पढ़ें- VIDEO: खुली जीप पर नामांकन के लिए निकले अनंत सिंह, 3 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था, 200 कारीगर लगे

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!