उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की प्रतियोगिता में SGRR छात्र की बड़ी जीत

देहरादून। श्री गुरु राम राय लक्ष्मण संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय, देहरादून के छात्र हिमांशु पंत ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार द्वारा आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में विकासखंड रायपुर से द्वितीय स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार व क्षेत्र में हर्ष की लहर है।
प्रतियोगिता में जिलेभर के कई विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच हिमांशु पंत ने अपने उत्कृष्ट संस्कृत ज्ञान, स्पष्ट उच्चारण, सही व्याकरण और प्रभावशाली अभिव्यक्ति के दम पर निर्णायकों को प्रभावित किया। आयोजकों ने हिमांशु के प्रदर्शन को संतुलित, अनुशासित और उच्च कोटि का बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने हिमांशु की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा,
“हिमांशु ने अपनी मेहनत, लगन और संस्कृत भाषा के प्रति समर्पण के दम पर यह सफलता हासिल की है। यह उपलब्धि न केवल हिमांशु का, बल्कि विद्यालय और पूरे क्षेत्र का सम्मान बढ़ाने वाली है।”
प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों को पारंपरिक भारतीय भाषाओं—विशेषकर संस्कृत—के अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करता है, ताकि नई पीढ़ी भारतीय ज्ञान परंपरा को समझ सके और आगे बढ़ा सके।
वहीं विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हिमांशु की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विद्यालय के संस्कृत विभाग के शिक्षकों का कहना है कि हिमांशु शुरू से ही संस्कृत विषय में गहरी रुचि रखते हैं और नियमित अभ्यास के कारण उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
प्रतियोगिता परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय में मिठाई बांटी गई और छात्रों ने हिमांशु का उत्साहवर्धन किया। हिमांशु अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे हैं, जहां उनसे और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।



