कैसा रहा मधुबनी जिले की 10 विधानसभा सीटों का हाल, जानें किस सीट पर किसे मिली जीत?

Bihar Election 2025 Result: मधुबनी जिले की 10 सीटों पर इस बार माहौल काफी दिलचस्प रहा. वोटिंग खत्म होने के बाद से ही पूरे जिले में यही चर्चा है कि जीत किसके खाते जाएगी. अब गिनती जारी है और रुझान तस्वीर को धीरे-धीरे साफ कर रहे हैं. अब तक यहां NDA का दबदबा नजर आया है. हालांकि, कई जगहों पर गठबंधन के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
मिथिला की पहचान, सांस्कृतिक विरासत और मखाना उत्पादन के लिए प्रसिद्ध इस जिले में मतदाताओं ने जमकर वोट डाले थे और अब उसी का असर अब नजर आ रहा है. हरलाखी से लेकर लौकहा तक कुल दस सीटों पर मुकाबला कड़ा है. लेकिन शुरुआती दौर में NDA ने कई स्थानों पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है. जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ेगी तस्वीर और साफ होती जाएगी.
मधुबनी
मधुबनी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के माधव आनंद ने 20552 वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल के समीर कुमार महासेठ रहे, जिन्हें 77404 वोट मिले. इसके अलावा तीसरे पायदान पर एआईएमआईएम के राशिद खलील हैं, जिन्हें 12971 वोट मिले.
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी विधानसभा सीट के नतीजों का ऐलान हो चुका है. यहां बीजेपी के विनोद नारायण झा ने 23932 वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर नलिनी रंजन झा रहे, जिन्हें 63221 वोट मिले. इसके अलावा तीसरे पायदान पर निर्दलीय डॉ. बी. झा. मृणाल रहे. उन्हें 10643 वोट हासिल हुए.
हरलाखी
मधुबनी जिले में आने वाली हरलाखी सीट के नतीजों का ऐलान हो चुका है. यहां जेडीयू के सुधांशु शेखर ने 36236 वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर सीपीआई के राकेश पाण्डेय रहे. उन्हें 49250 वोट मिले, जबकि तीसरे पायदान पर निर्दलीय मोहम्मद शब्बीर हैं. मोहम्मद शब्बीर की झोली में 22041 वोट आए हैं.
बाबूबरही
बाबूबरही सीट पर जेडीयू की मीना कुमारी ने 19973 वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर आरजेडी के अरुण कुमार सिंह रहे, जिन्हें 80653 वोट मिले. तीसरे पायदान पर जन सुराज पार्टी के आलोक कुमार यादव रहे. वह सिर्फ 7740 वोट ही हासिल कर सके.
बिस्फी
बिस्फी विधानसभा सीट पर आरजेडी के आसिफ अहमद ने 8107 वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे पायदान पर बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर रहे. उन्हें 92664 वोट मिले, जबकि तीसरे नंबर पर निर्दलीय मोहम्मद मोहिउद्दीन आए. उन्हें 3772 वोट ही मिले.
राजनगर
राजनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुजीत कुमार ने बाजी मारी. उन्हें 42185 वोट मिले. सुजीत कुमार ने आरजेडी के विष्णुदेव मोची और जन सुराज पार्टी के सुरेंद्र कुमार दास को मात दी. विष्णुदेव मोची को 66177 और सुरेंद्र कुमार दास को 5669 वोट मिले.
झंझारपुर
झंझारपुर विधानसभा सीट पर भी नतीजों का ऐलान हो चुका है. यहां बीजेपी के नीतीश मिश्रा ने 54849 वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर सीपीआई के राम नारायण यादव रहे, जिन्हें 53109 वोट मिले. वहीं, तीसरे स्थान पर जन सुराज पार्टी के केशव चंद्र भंडारी आए, जो सिर्फ 11563 वोट ही हासिल कर सके.
फुलपरास
फुलपरास विधानसभा सीट पर जेडीयू की शीला कुमारी ने 14099 वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के सुबोध मंडल रहे, जो 79578 वोट हासिल कर सके. तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के जलेंद्र मिश्रा हैं, जिन्हें सिर्फ 6274 वोट ही मिल सके.
लौकहा
लौकहा सीट पर पर नतीजों का ऐलान हो चुका है. यहां जेडीयू के सतीश कुमार साह ने 25111 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने आरजेडी के भारत भूषण मंडल और निर्दलीय राम लखन यादव को मात दी. भारत भूषण मंडल को 86250 और राम लखन यादव को 7652 वोट मिले.
खजौली
खजौली सीट पर बीजेपी के अरुण शंकर प्रसाद ने 13126 वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर आरजेडी के ब्रज किशोर यादव रहे, जिन्हें 88025 वोट मिले. वहीं, तीसरे नंबर पर रही जनसुराज पार्टी की रूपम कुमारी को 4637 वोट मिले.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: महागठबंधन की ये 5 गलतियां पड़ी भारी, BJP बड़ी पार्टी बनकर उभरी, NDA ने ऐतिहासिक बाजी मारी



