Maner Election Result 2025: पंचायत सचिव से भिड़ने वाले मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने बनाई बढ़त, NDA को झटका

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी हैं. अब तक के रुझानों बिहार में एनडीए जबरदस्त तरीके से वापसी कर रहा हैं. इस बीच मनेर विधानसभा सीट को आंकड़े भी दिलचस्प बने हुए हैं. इस सीट पर अब तक 12 राउंड की काउंटिंग हो चुकी हैं जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के बाई बीरेंद्र 16498 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मनेर सीट पर राजद के भाई वीरेंद्र और लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से जितेंद्र यादव के बीच मुख्य मुकाबला हैं लेकिन अब तक हुई वोटों की गिनती के अनुसार आरजेडी के भाई वीरेंद्र को 47051 वोट मिले हैं जबकि जितेंद्र यादव दूसरे नंबर हैं, उन्हें 30553 वोट मिले हैं.
राजद के भाई वीरेंद्र ने बनाई बढ़त
मनेर विधानसभा सीट पर हर राउंड के साथ जीत का अंतर बढ़ता चला जा रहा है. अब तक एलजेपी और राजद के बीच वोटों का अंतर जितना बढ़ गया है उससे एक बार फिर से यहां राजद की जीत तय मानी जा रही हैं. हालांकि अभी यहां 28 राउंड की काउंटिंग होनी हैं ऐसे में कुछ भी कहना थोड़ा जल्दबाजी होगा.
तीन बार चुनाव जीत चुके हैं भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र मनेर विधानसभा सीट से तीन बार साल 2010, 2015, 2020 में विधायक रह चुके हैं और चौथी बार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. ये विधानसभा सीट काफी अहम सीट मानी जाती हैं और पटना जिले में आती हैं. इस सीट पर काफी समय से राष्ट्रीय जनता दल का दबदबा रहा है.
भाई वीरेंद्र राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं. इस सीट पर यादव मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं जो किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत तय करते हैं. यादवों के अलावा यहां राजपूत और पासवान जाति के मतदाता भी अच्छी खासी संख्या में हैं.
बिहार चुनाव को लेकर हुई 12 बजे तक की काउंटिंग में राज्य की 243 सीटों में से एनडीए 189 सीटों पर आगे चल रही हैं जबकि आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.



