Bihar Election 2025 Result: अभी तक के रुझानों में NDA के इन दलों ने नहीं खोला खाता | ABP News | Bihar Election 2025 Result: These NDA parties have not opened their account in the trends so far

बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है, इसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में किस गठबंधन की सरकार बनेगी.हालांकि, मतगणना से पहले बिहार चुनाव को लेकर सामने आए लगभग सभी एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को प्रचंड बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, एनडीए को 147 से 167 सीटें मिलेंगी, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है. CHANAKAYA STRATEGIES के मुताबिक, NDA को 130-138 सीट, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को बिहार में 3-5 सीट मिल सकती है. वहीं, POLSTRAT के एग्जिट पोल में एनडीए को बिहार चुनाव 2025 में 133-148 सीटें, महागठबंधन को 87-102 सीटें और अन्य को 3-5 सीट मिलती हुई दिख रही हैं. TIF Research के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को बिहार विधानसभा चुनाव में 145 से 163 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 76-95 सीटें और अन्य को 3 से 6 सीटें हासिल हो सकती हैं. वहीं, POLL DIARY के आंकड़ों के मुताबिक, NDA को 184-209 सीटें मिल सकती हैं, महागठबंधन में 32-49 सीटें और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलने की संभावना है



