राज्य

2 घंटे की काउंटिंग पूरी, किसके पास जाती दिख रही सत्ता की चाबी?


बिहार चुनाव के नतीजों में दो घंटे की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. दो घंटे के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल चुकी है. वहीं महागठबंधन 70 सीटों पर आगे चल रही है. दो घंटे की गिनती के बाद एनडीए 161 सीटों पर आगे चल रही है. बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 है. नीतीश कुमार की पार्टी के लिए खुशखबरी है. शुरुआती रुझानों में वो बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिखाई दे रही है. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है. 

पार्टी वाइज आंकड़ों को देखें तो दो घंटे बाद के रुझान

बीजेपी- 69
जेडीयू- 75
चिराग- 13
हम- तीन
उपेंद्र कुशवाहा- 1

आरजेडी- 51
कांग्रेस- 12
लेफ्ट- 3
वीआईपी- 1

अब तक के रुझानों की मुख्य बातें

रोहतास काराकाट विधानसभा:- 213

महाबली सिंह (JDU): 5664 वोट

अरुण कुमार (CPIML): 4163 वोट

ज्योति सिंह (निर्दलीय): 4457 वोट

महाबली सिंह जदयू के प्रत्याशी 1501 वोट की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं

बाहुबली नेता अरुणा देवी भाजपा उम्मीदवार वारसलीगंज से दूसरा राउंड में 2993 वोट से आगे अशोक महतो की पत्नी अनीता पीछे चल रही हैं.

नालंदा के सात विधानसभा सीट में 6 सीट पर एनडीए और हिलसा विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

नालंदा: इस्लामपुर विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार 128 वोट से आगे.

सिकटा विधानसभा से जदयू के समृद्ध वर्मा 5115 वोट से आगे

तरारी विधानसभा से माले प्रत्याशी मदन सिंह आगे.

बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. पहले चरण में 6 नवंबर को राज्य की 121 सीटों पर वोटिंग हुई. 11 नवंबर को बिहार की 122 सीटों पर वोटिंग हुई. मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. ज्यादातार एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाई गई थी. शुरुआती रुझानों में भी ऐसा ही दिख रहा है. 

जेडीयू की प्रतिक्रिया

जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा, “मैने चुनाव होने से पहले कहा था कि जेडीयू 80 के करीब सीट जीतेगी. कांग्रेस पार्टी को अपनी नीति में परिवर्तन करना होगा.”

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!