खेल

मुंबई इंडियंस ने गुजरात से हथिया लिया खूंखार बल्लेबाज, IPL 2026 से पहले की जबरदस्त ट्रेड डील


मुंबई इंडियंस ने ‘ट्रेड गेम’ में सबसे पहले बड़े फैसले शुरू कर दिए हैं. शार्दुल ठाकुर के बाद MI ने वेस्टइंडीज के खूंखार बल्लेबाज शेरफान रदरफोर्ड को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया है. रदरफोर्ड को पिछले सीजन गुजरात टाइटंस ने 2.6 करोड़ की रकम देकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था. मुंबई इंडियंस ने उन्हें इतनी ही रकम देकर गुजरात से अपनी टीम में जोड़ा है.

शेरफान रदरफोर्ड ने IPL 2025 में गुजरात के लिए 13 मैचों में 291 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 157 से अधिक का रहा. बता दें कि रदरफोर्ड इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं. 

IPL 2026 से पहले शेरफान रदरफोर्ड ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जिसे MI ने किसी दूसरी टीम से ट्रेड किया है. उनसे चंद घंटे पहले MI फ्रैंचाइजी ने शार्दुल ठाकुर के ट्रेड की पुष्टि की है. ठाकुर LSG छोड़कर अगले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. ठाकुर पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे.

 

रदरफोर्ड ने अब तक अपने 23 मैचों के IPL करियर में 397 रन बनाए हैं. उनका कुल स्ट्राइक रेट 137.37 का है. बताते चलें कि रदरफोर्ड पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. सीजन 2020 में MI के लिए खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 73 रन बनाए थे.

अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो शेरफान रदरफोर्ड ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 44 टी20 मैचों में 588 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनका कुल स्ट्राइक रेट 137.38 का रहा है. इसके अलावा 19 वनडे मैचों में उनके नाम 656 रन हैं. अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में रदरफोर्ड ने कैरेबियाई टीम के लिए एक शतक और 9 हाफ-सेंचुरी लगाई हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2026 ऑक्शन में क्या होगी CSK की स्ट्रेटेजी? किन्हें करेगी रिलीज, किन पर लगाएगी दांव, जानिए हर डिटेल

IPL 2026 की सबसे पहली ट्रेड डील, लखनऊ का साथ छोड़ शार्दुल ठाकुर ने इस टीम को किया जॉइन

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!