देश

Delhi Bomb Blast: लाल किला बम धमाके में बड़ा खुलासा! तीन कारों से होना था बड़ा आतंकी हमला, लिस्ट में थे ये शहर


दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम धमाके की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा एजेंसीयों के मुताबिक हमलावर सीरियल ब्लास्ट करने की फिराक में थे. इस मॉड्यूल का प्लान तीन अलग-अलग कारों में IED लगाना था. फिर वो धमाके के बाद असॉल्ट राइफलों से फायरिंग कर दहशत फैलाना चाहते थे. जांच में पता चला कि उमर उन नबी और उसके साथियों ने मिलकर इस मिशन के लिए तीन कारें खरीदी थी. इसमें हुंडई I20 शामिल थी, जिसमें विस्फोट हुआ. दूसरी कार लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 0458 था. वह फरीदाबाद से बरामद हुई है. तीसरी कार मारुति ब्रेज़ा थी, जिसकी तलाश जारी है. सुरक्षा एजेंसियों ने अन्य गाड़ियों के लिए BOLO (Be On the Lookout) अलर्ट जारी किया है, क्योंकि संभावना है कि उनमें भी विस्फोटक छिपाए गए हों.

जांच में पता चला कि हमलावर अमोनियम नाइट्रेट और RDX के मिश्रण का इस्तेमाल करने वाले थे. वे 25 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में बड़ा हमला करने की योजना बना रहे थे. इस बीच विस्फोट के बाद I20 कार में मिले शव से DNA सैंपल लिए गए. गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर FSL टीम ने इन नमूनों का मिलान उमर के परिवार से लिए गए DNA सैंपल से किया. जम्मू-कश्मीर सुरक्षा प्रतिष्ठान ने बताया कि यह DNA सैंपल दिल्ली भेजे गए थे और रिपोर्ट की पुष्टि के बाद इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हवाले कर दिया गया.

गृह मंत्री अमित शाह की उच्चस्तरीय बैठक

धमाके के अगले दिन अमित शाह ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ लगातार कई बैठकें हुई. बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा, NIA महानिदेशक सदानंद वसंत दाते और जम्मू-कश्मीर DGP नलिन प्रभात (वर्चुअल रूप से) शामिल थीं. अमित शाह ने कहा कि इस आतंकी हमले में शामिल हर व्यक्ति को एजेंसियां ढूंढ निकालेंगी और कठोर सजा दिलाई जाएगी.

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान से फोन कर गृह मंत्री से घटना की जानकारी ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जो अंगोला में थीं, उन्होंने भी शाह से फोन पर बात कर जांच की स्थिति जानी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने केस की जांच NIA को सौंपने का फैसला किया.

फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा सुराग

इस केस का लिंक पहले से सक्रिय फरीदाबाद मॉड्यूल से भी जुड़ गया है. पिछले हफ्ते हुई कार्रवाई के दौरान डॉ. उमर बच निकला था, जिसके बाद ही दिल्ली धमाका हुआ. अब एजेंसियां उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में दिल्ली, हरियाणा, और जम्मू-कश्मीर में छापेमारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कार ब्लास्ट पर बड़ा खुलासा! कश्मीर का डॉक्टर उमर ही निकला मास्टरमाइंड, डीएनए रिपोर्ट ने खोले राज

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!