बिहार चुनाव: पहले चरण के मतदान से चिराग पासवान ने सब भांप लिया, किसकी बनेगी सरकार?

बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के पहले चरण का मतदान गुरुवार (06 नवंबर, 2025) की शाम समाप्त हो गया. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया है. मतदान का परिणाम भले 14 नवंबर को आए लेकिन चिराग पासवान का कहना है कि एनडीए की सरकार बनेगा.
‘पहले चरण के मतदान से और बढ़ा विश्वास’
चिराग पासवान ने कहा, “जिस तरह से रुझान आ रहे हैं, एक बात स्पष्ट है जिसमें कहीं कोई शंका नहीं है कि 14 तारीख के बाद परिणाम के बाद एक बार फिर से बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है. हम लोग पिछले 20 दिनों से प्रचार कर रहे हैं… जिस तरह से प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ है, इससे हमारा विश्वास और बढ़ गया है कि इस बार एक ऐतिहासिक जीत की ओर हम लोग बढ़ रहे हैं…”
#WATCH | पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने #BiharElection2025 में प्रथम चरण के मतदान पर कहा, “…जिस तरह से रुझान आ रहे हैं, एक बात स्पष्ट है जिसमें रद्दी भर भी कहीं कोई शंका नहीं है कि 14 तारीख के बाद परिणाम के बाद एक बार फिर से बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है। हम लोग… pic.twitter.com/bOKxTJkGMl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
समझदार है बिहार की जनता: चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “बिखरा हुआ महागठबंधन, झूठे वादों को लेकर जिस तरह से जनता के बीच गया और कहा कि हर परिवार को सरकारी रोजगार दे देंगे, बिहार की जनता ज्यादा समझदार है. वो जानती है कि यदि राज्य का बजट इतना है और आप इतनी सरकारी नौकरी देने की बात नहीं कर सकते… ये सारी बातें जनता समझ रही है… ऐसे में मैं मानता हूं कि इस बार हमारा NDA गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो रहा है. दूसरे चरण की समाप्ति आते-आते इस जीत का मार्जिन और भी ज्यादा बढ़ने जा रहा है.”
बता दें कि आज (गुरुवार) पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ है. 1314 प्रत्याशी मैदान में थे. अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. इसके साथ ही 14 नवंबर को रिजल्ट भी सामने आ जाएगा. उस साफ हो जाएगा कि अलग-अलग दल के नेताओं की ओर से किए जा रहे दावे में कितनी सच्चाई है.
यह भी पढ़ें- विजय सिन्हा- बूथ पर क्यों गए? RJD MLC- तुम्हारा गुंडा कब्जा कर रहा था, बिहार में भारी बवाल



