Azamgarh news :पुलिस पर जानलेवा हमला करने एवं सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करने वाली आरोपिता गिरफ्तार


आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 06.06.2025 को रात्रि लगभग 23.15 बजे पीआरवी 1043 को इवेंट संख्या 29435 पर प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बर्रा थाना बरदह पहुँचना हुआ। वहाँ विवाद के निस्तारण के दौरान ग्रामवासी शिवा राजभर पुत्र तीरथ, शुभम पुत्र शम्भू, विकास पुत्र रामपलट, सूरज पुत्र मनकू, शिवमूरत पुत्र मनकू, संगम पुत्री मनकू, फूलमती पत्नी मनकू आदि ने मिलकर पीआरवी वाहन को रोककर मार्ग अवरुद्ध कर दिया तथा ईंट-पत्थर चलाकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष बरदह श्री राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे तो उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस बल पर लाठी-डंडों एवं ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया गया। इस हमले में थानाध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों – उ0नि0 संजय कुमार, हे0का0 विहंगल यादव, का0 ललित सरोज, का0 अनिल सरोज, का0 वाल्मीकि निषाद – को गंभीर चोटें आयीं।
थानाध्यक्ष को गम्भीर चोट आने पर उन्हें लाइफ लाइन हॉस्पिटल, आजमगढ़ में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बताई गई थी। इस घटना में सरकारी मोबाइल फोन, निजी मोबाइल एवं सरकारी वाहन सं0 UP50 AG 0425 भी क्षतिग्रस्त हो गये। घटना के सम्बन्ध में थाना बरदह पर मु0अ0सं0 161/25 धारा 191(2), 191(3), 3(5), 115(2), 109, 131, 121(1), 121(2), 324(4), 126(2) बीएनएस, 7 सीएल एक्ट एवं 3(2)(ड) सा0सं0छति निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष के हाथ में फ्रैक्चर आने के कारण बाद में धारा 117(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी।
आज दिनांक 02.11.2025 को उ0नि0 गौरव सिंह थाना देवगांव को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में सम्मिलित अभियुक्ता फूलमती पत्नी मनकू निवासी ग्राम बर्रा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ अपने घर पर मौजूद है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्ता को सुबह 11.00 बजे हिरासत में लिया गया।



