Azamgarh news:कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ बने बेरुआर वंशीय भूमिहार समाज के अध्यक्ष (चौधुर)


Azamgarh news: झारखंडे सिंह की पत्नी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम सभा इसरापार, रामगढ़ में बेरूआर वंशीय भूमिहार समाज के विराट सम्मेलन एवं स्वजातीय भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।सम्मेलन में सर्वसम्मति से कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ को बेरुआर वंशीय भूमिहार समाज का अध्यक्ष (चौधुर) चुना गया। बेरुआर वंशीय भूमिहार समाज का विस्तार आजमगढ़ जनपद के 72 ग्राम सभाओं में है । सम्मेलन में उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके नेतृत्व में समाज की एकता, शिक्षा, और सामाजिक उत्थान के संकल्प को दोहराया।इस अवसर पर नव-निर्वाचित अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने समाज के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा,मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे यह सम्मान और जिम्मेदारी सौंपी। मैं समाज की एकता, शिक्षा के प्रसार, और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करूंगा। आज का यह प्रेम और विश्वास मेरे लिए अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक क्षण है।”सम्मेलन में मुख्य रूप से धर्मशंकर सिंह, गौरीशंकर राय, श्याम नारायण राय, धर्मशंकर सिंह, मार्कंडेय सिंह, शैलेष सिंह, अजय कुमार सिंह, राम प्रकाश राय, राजेश सिंह, हेमंत सिंह, संदीप सिंह, कैलाश राय, अमरजीत राय, अभिषेक राय, श्याम नारायण राय, राजेश राय, विवेक राय , रवि नारायण राय, हरिमोहन राय, अजय कुमार सिंह, मनीष सिंह,सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे।



