खेल

IPL 2026 Auction Venue: भारत में नहीं होगा आईपीएल ऑक्शन? वेन्यू को लेकर सामने आई महत्वपूर्ण जानकारी


आईपीएल ऑक्शन का आयोजन बीसीसीआई भारत से बाहर कराने पर विचार कर रहा है. हालांकि आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों को अभी तक आधिकारिक तौर पर शहर के बारे में सूचित नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें इसके संकेत ज़रूर दिए गए हैं. संभावित वेन्यू के तौर पर खाड़ी देशों को देखा जा रहा है. संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी में इसके होने की संभावना है, लेकिन खबर के अनुसार ओमान और कतर जैसे अन्य मध्य पूर्वी स्थानों पर भी विचार किया जा रहा है.

भारत से बाहर IPL ऑक्शन होने की वजह

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारत में ही ऑक्शन आयोजित करना चाहता था. हालांकि, अब एक आदर्श वेन्यू तलाशने में चुनौतियाँ आ रही हैं, क्योंकि उस समय (दिसंबर) देश में त्योहार और शादियों का सीजन है.

IPL 2026 ऑक्शन किस तारीख को होगा?

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 19 के लिए ऑक्शन दिसंबर के मध्य में हो सकता है, ये दूसरे हफ्ते या तीसरे हफ्ते में हो सकता है. संभावना है कि बीसीसीआई 15 नवंबर से पहले आईपीएल ऑक्शन की तारीख और वेन्यू औपचारिक घोषणा कर देगा. इससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों को रिटेंशन और रिलीज़ खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को जमा करनी है.

रिटेंशन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट देने के लिए फ्रेंचाइजियों के पास अभी लगभग 2 हफ्ते हैं. इससे पहले खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं. विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ट्रेड की चर्चा है, जो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. हालांकि एशिया कप हो या वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज, संजू ने प्रभावित नहीं किया है लेकिन आईपीएल का उन्हें बड़ा प्लेयर माना जाता है.

मोहम्मद शमी को लेकर चर्चा भी तेज है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें रिलीज़ करने का मन नहीं बना पा रही. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शमी के लिए हैदराबाद को ट्रेड के कुछ ऑफर मिले, जिन्हे फ्रेंचाइजी ने ठुकरा दिए हैं. 

 

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!