Azamgarh news:न्याय दिलाने ग्राम न्यायलय चला गांव की ओर


तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ:जिला एवं सत्र न्यायालय आजमगढ के तत्वाधान मे ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायलय शनिवार को चौकी देवगांव मे चलाया गया । ग्राम न्यायालय लालगंज आजमगढ़ के न्यायाधिकारी पुनीत मोहन दास ने बताया कि एक मुकदमा चिन्हित किया गया था । जिसमे स्टेट बनाम कुवर 2009 से विचारीधीन था । जिसका निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर किया गया । मुकदमे के निस्तारण मे अधिवक्ता बधुओ ने सहयोग प्रदान किया जो सराहनीय कार्य है। मौके पर उपस्थित विद्वान अधिवक्ता अजय कुमार सिंह व अधिवक्ता ए के राय एडवोकेट ने बादकारियो को समय समय पर विधिक परामर्श देने की प्रतिबद्धता जताई गयी । ग्राम न्यायालय न्यायाधीकारी पुनीत मोहन दास ने बताया कि सचल न्यायलय का उददेश्य है कि बढ़ते मुकदमो को सुलह समझौता के माध्यम से कम किया जाय। घरेलू हिंसा , मेड कट गयी , पानी रुक गया , नाली का पानी आ रहा है व छोटा मोटा विवाद आदि मुकदमो की पैरवी मे बुजुर्ग , दिब्याग , पर्दानशीनो जो किन्ही कारणो से न्यायालय नही पहुंच पाते है। मुकदमा बीस पचीस वर्षो से चल रहा है। न्याय दिलाने के लिए न्यायालय चला गांव की ओर। वादी – प्रतिवादी गांव मे न्यायालय के सामने बात कर सकते है। जिससे मुकदमो का निस्तारण हो सकता है। समझौता कराने की कड़ी अधिवक्ता हो सकते है। ग्राम न्यायालय लालगंज न्यायाधिकारी ने कहा कि हर सचल न्यायालय मे कम से कम एक मुकदमे का निस्तारण अवश्य हो। जिससे सचल न्यायालय चलाने के आदेश का पालन हो सके । इस असवर पर अजय कुमार सिंह एडवोकेट , अरविन्द कुमार राय एडवोकेट, अभिषेक सिंह एस आई , पेशकार ज्वाला प्रसाद , अर्दली करुणाशंकर सिंह , कोर्ट नाजिर विजय कुमार कुशवाहा , प्रधान शिवबदन यादव उर्फ पप्पू , श्याम कुमार , पोबार चौहान बबलू चौहान शिवकुमार इन्द्रजीत , दिलीप , रामधारी , मालती , रामलखन , धीरेन्द्र यादव , गोविन्द , चन्दशेखर , संघर्ष यादव , अनिल कुमार , शिव कमार , राजेश , संजय ,
सहित अन्य ग्रामीण व अधिवक्ता कर्मचारी उपस्थित रहे ।



