आजमगढ़ -त्योहारों के बाद जहां लोगों को स्थिर बिजली आपूर्ति की उम्मीद थी, वहीं अब पूरा क्षेत्र एक बार फिर अंधेरे और डर के साये में है। मोहम्मदपुर विद्युत उपकेंद्र पर केबल अचानक धू-धू कर जलने लगा। कुछ ही मिनटों में पूरा परिसर धुएं से भर गया। [video width="474" height="850" mp4="https://azmiindianews.com/wp-content/uploads/2025/10/VID-20251030-WA0010.mp4"][/video] जैसे ही त्यौहार खत्म हुए, फीडरों पर एक के बाद एक ट्रिपिंग शुरू हो गई और अंततः केबल ने आग पकड़ ली। आजमगढ़ जनपद के मोहम्मदपुर विद्युत उपकेंद्र और उससे जुड़े फीडरों पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। एक ओर सरकार बिजली सुधार और 24 घंटे सप्लाई के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर उपकेंद्र और फीडरों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अब यह जनता ही नहीं बल्कि विभाग के कर्मचारियों के लिए भी खतरा बन गया है। शाम को मोहम्मदपुर उपकेंद्र पर मुख्य केबल अचानक जल उठा। केबल से उठते धुएं ने पूरे परिसर को भर दिया। इस दौरान मौजूद कर्मचारियों ने ट्रिपिंग कर बिजली आपूर्ति बंद की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। मोहम्मदपुर विद्युत उपकेंद्र पर यह लापरवाही अब “तकनीकी समस्या” नहीं, बल्कि “अपराध” बन चुकी है। बार-बार चेतावनी और शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होना प्रशासनिक उदासीनता का साफ संकेत है। अगर अब भी विभाग नहीं चेता तो अगला हादसा केवल बिजली से नहीं, जान से भी जुड़ा हो सकता है। बिजली विभाग की यह लगातार लापरवाही अब केवल असुविधा नहीं, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा का बड़ा खतरा बन चुकी है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो अगली बार हादसा किसी के घर पर हो सकता है।