दिवाली के मौके पर CM रेखा गुप्ता ने परिवार समेत PM मोदी से की मुलाकात, बोलीं- ‘उनका आशीर्वाद…’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को परिवार समेत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर अधिक काम करने की प्रेरणा मिलती है.
मुलाकात के बाद सीएम रेखा ने एक्स हैंडल पर लिखा, “विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं. प्रधानमंत्री का सान्निध्य और उनका आशीर्वाद नई ऊर्जा और संकल्प के साथ दिल्ली की सेवा में और अधिक समर्पण से कार्य करने की प्रेरणा देता है.
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
माननीय प्रधानमंत्री जी का सान्निध्य और उनका आशीर्वाद नई ऊर्जा और संकल्प के साथ दिल्ली की सेवा में और अधिक समर्पण से कार्य करने… pic.twitter.com/UosAXSs7j1
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) October 21, 2025
उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुमूल्य समय और मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार.