प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार जगुआर कार ने 10 लोगों को रौंदा, 1 एक की मौत

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां रविवार (19 अक्टूबर) को तेज रफ्तार जगुआर कार ने 10 लोगों को रौंद दिया. पुलिस ने हादसे में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.
मौके पर पहुंची राजरूपपुर थाना पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. ड्राइवर भी नशे में बताया जा रहा है. हादसे के बाद ड्राइवर भी घायल हो गया और कर में ही पड़ा था. भीड़भाड़ वाले इलाके में हादसा होने से अफरातफरी मच गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया है.
गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
वहीं गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी. तेज रफ्तार जगुआर कार ने कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू किया. पुलिस गाड़ी मालिक का पता लगाने में जुटी है. पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे खड़े वाहनों में टक्कर मार दी. जिसकी चपेट में आने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी. इसी की वजह से कार अनियंत्रित हो गई. कार चालक ने 10 लोगों को रौंद दिया. इसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, कार ड्राईवर नशे की हालत में था.
पुलिस ने जब्त की कार
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार को जब्त कर लिया है. कार का नंबर UP 70 DQ 0070 बताया गया है. वहीं पुलिस द्वारा जानकारी मिली है कि, कार चालक नशे में धुत होकर अकेले ही कार चला रहा था.
डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्पीड पर कार चालक ने सड़क के किनारे खड़े ठेले, स्कूटी, कार और बाइक में टक्कर मार दी. इसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज चल रहा है.