देश

India On Pakistan: भारत ने PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लगाई फटकार, कहा- ‘दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत’


भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि तालिबान भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ छद्म युद्ध (Proxy War) लड़ रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार (16 अक्टूबर 2025) को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में पाकिस्तान के इन आरोपों को बेतुका और निराधार बताते हुए पूरी तरह खारिज कर दिया. रणधीर जायसवाल ने कहा, ”पाकिस्तान अपनी आंतरिक नाकामियों के लिए दूसरों को दोष देने का आदी है. आतंकवाद को पनाह देना और उसका इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में करना पाकिस्तान की नीति रही है.”

रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के पक्ष में दृढ़ता से खड़ा है. उन्होंने बताया कि भारत अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष पर करीब से नजर रख रहा है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अफगानिस्तान को अपने क्षेत्रों पर संप्रभुता का अधिकार है. पाकिस्तान को यह बात समझनी चाहिए कि हर समस्या का समाधान दूसरों को दोष देने से नहीं होता. भारत का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का युद्धविराम लागू है. यह युद्धविराम सीमा पर भीषण संघर्ष और पाकिस्तानी हवाई हमलों के बाद हुआ, जिसमें दर्जनों सैनिक और नागरिक मारे गए थे.

पाकिस्तान आतंक का पनाहगाह-विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने बयान में पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप दोहराया. बयान में कहा कि पाकिस्तान वर्षों से आतंकवादी संगठनों को पनाह देता आ रहा है. उसकी धरती से कई बार भारत और पड़ोसी देशों पर हमले हुए हैं. अब जब वह खुद उसी आतंक के दंश से पीड़ित है तो दोष दूसरों पर डाल रहा है, यह उसकी पुरानी रणनीति है. भारत ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान का हस्तक्षेप और वहां हवाई हमले क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत क्षेत्र में स्थिरता और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की हिंसा का विरोध करता है.

पाकिस्तान का आरोप और भारत की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को जियो टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अफगान तालिबान अब भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ प्रॉक्सी लड़ रहा है. उनके फैसले दिल्ली के इशारे पर लिए जा रहे हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें 48 घंटे के युद्धविराम की स्थिरता पर संदेह है, क्योंकि काबुल अब दिल्ली का प्रॉक्सी बन चुका है. भारत ने इस बयान को कूटनीतिक रूप से गैर जिम्मेदाराना बताया और कहा कि पाकिस्तान को पहले अपनी धरती पर पल रहे आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करनी चाहिए न कि झूठ फैलाना चाहिए.

भारत-अफगान रिश्तों में नई गर्माहट

भारत और अफगानिस्तान के संबंध हाल के महीनों में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. हालांकि भारत ने अब तक तालिबान शासन को औपचारिक मान्यता नहीं दी, लेकिन उसने मानवीय सहायता और विकास परियोजनाओं के माध्यम से अपने संबंधों को फिर से मजबूत करना शुरू किया है. रणधीर जायसवाल ने कहा कि काबुल में भारत का तकनीकी मिशन अब दूतावास में ट्रांसफर किया जा रहा है और यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में पूरी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि भारत मानवीय सहायता, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अफगान जनता के साथ सहयोग जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें: Philippines Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, 6.1 रही तीव्रता, घरों से निकलकर भागे लोग, जानें ताजा हालात

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!