राजनीति

भारत रूस से तेल खरीदेगा या नहीं? विदेश मंत्रालय का आ गया जवाब, ट्रंप के दावों की फिर खुली पोल


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा भी दिलाया है. ट्रंप के इस बयान के ठीक बाद भारत के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को कहा कि भारत तेल या गैस का आयात यहां के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर करता है. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर ट्रंप के दावों का खंडन नहीं किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ”भारत तेल और गैस का एक अहम आयातक है. अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ता के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता रही है. हमारी आयात नीतियां पूरी तरह से इसी के आधार पर हैं. स्थिर ऊर्जा कीमतों और सुरक्षित आपूर्ति को सुनिश्चित करना हमारी ऊर्जा नीति के दो अहम लक्ष्य रहे हैं. इसके तहत हम अपने ऊर्जा स्रोतों का विस्तार कर रहे हैं और बाजार को देखते हुए कई बदलाव भी कर रहे हैं.”

ऊर्जा के मामले पर अमेरिका से भी चल रही बातचीत

विदेश मंत्रालय ने कहा, ”जहां तक अमेरिका का सवाल है, हमने कई सालों से अपनी ऊर्जा खरीद को बढ़ाने का प्रयास किया है. यह प्रक्रिया पिछले दशक से लगातार आगे बढ़ी है. अमेरिका की मौजूदा सरकार ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने में रुचि दिखाई है. इस पर बातचीत चल रही है.”

ट्रंप ने भारत को लेकर क्या किया था दावा

ट्रंप को भारत के रूस से तेल खरीदने से काफी दिक्कत रही है. उन्होंने इसी वजह से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगा दिया था, लेकिन ट्रंप ने बुधवार को चौंकाने वाला दावा कर दिया. उन्होंने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अब भारत, रूस से तेल नहीं खरीदेगा. हालांकि भारत कई बार स्पष्ट कर चुका है कि वह रूस से तेल की खरीद अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखकर करता रहेगा.

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!