राज्य
NDA में सीटों का फॉर्मूला तय, JDU को सबसे ज्यादा, चिराग पासवान को कितनी सीटें?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच एनडीए में सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों की माने तो इस गठबंधन में जेडीयू सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं दूसरे नंबर पर सबसे अधिक बीजेपी को सीटें मिलेंगी. जेडीयू 102 सीटों पर जबकि बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) को 25 सीटों की हिस्सेदारी मिलेगी. इसके अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को 8 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.