आजमगढ़

बजरंग दल रामगढ़ ने हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थैलेसीमिया,सिकल सेल मरीजों एवं जरुरतमंदों के लिए किया रक्तदान

रामगढ़। विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल रामगढ़ जिला के द्वारा हुतात्मा दिवस के अवसर पर रविवार को ब्लड बैंक, सदर अस्पताल रामगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के रामगढ़ जिला मंत्री छोटू वर्मा और जिला कोषाध्यक्ष अभय वर्मा उपस्थित हुए। उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कारसेवा में वीरगति प्राप्त हुए कोठारी बंधुओं सहित सभी हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

रक्तदान शिविर में बजरंग दल रामगढ़ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थैलेसीमिया, सिकल सेल के मरीजों एवं जरुरतमंदों के लिए रक्तदान किया।रक्तदान के पश्चात ब्लड बैंक के चिकित्सकों के द्वारा रक्तदान करने वाले कार्यकताओं को एनर्जी ड्रिंक दिया तथा सभी को कैप, चाबी की रिंग और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चिकित्सकों ने लोगों को रक्तदान करने के प्रेरित किया और रक्त दान करने से शरीर में होने वाले फायदे के बारे में बताया।

इस अवसर पर बजरंग दल के रामगढ़ जिला संयोजक महेंद्र ठाकुर ने कहा कि वर्ष 1990 ई० में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए चल रहे आंदोलन के दौरान हुई गोलीबारी में वीरगति प्राप्त हुए कोठारी बंधुओ एवं कार सेवकों की स्मृति में पूरे देश भर में प्रत्येक वर्ष बजरंग दल के द्वारा 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को हुतात्मा दिवस मनाया जाता है। इस दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में एक लाख से भी अधिक युवा रक्तदान करते हैं। बजरंग दल जिला सह संयोजक नंदकिशोर राम ने कहा कि रक्तदान महादान है। दान किए गए रक्त से किसी जरू रतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर किशोर राम, रोशन गुप्ता, दिलीप पासवान, अभिषेक गुप्ता, मनोहर लाल यादव, दिनेश राम,सतीश ठाकुर, रवि गोस्वामी, अभिषेक खत्री, शिवा प्रजापति,सनी महतो,राहुल सहित अन्य शामिल थे।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!