आजमगढ़

गोला में दर्दनाक सड़क हादसा: युवक की मौत से भड़के ग्रामीण, घंटों जाम रहा मार्ग

गोला। रविवार देर शाम गोला थाना क्षेत्र के चारु पथ कालीनाथ चौक के समीप महतो द्वार के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दुलमी प्रखंड के होहद गांव निवासी 32 वर्षीय सहजू महतो के रूप में की गई है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सहजू महतो अपनी *ग्लैमर मोटरसाइकिल* (नंबर JH 24C 5875) से गोला से अपने गांव होहद लौट रहे थे। तभी रास्ते में सड़क ढलाई के लिए लिप्ट लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर के निकले हुए लोहे के एंगल से उनका पेट बुरी तरह टकरा गया। एंगल पेट में गहराई तक धंस गया, जिससे सहजू गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही मिनटों में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। वहीं, मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जाम के कारण गोला-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलते ही गोला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर रात तक ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत जारी रही।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर भारी वाहनों की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने दोषी ट्रैक्टर चालक पर कड़ी कार्रवाई और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

 

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!