रामगढ़। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर मांडू प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में उप विकास आयुक्त, रामगढ़ श्री आशीष अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के विकास में योगदान देने वाले कर्मियों और योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को सम्मानित करना था। इस अवसर पर मनरेगा मेट, बागवानी सखी, बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभार्थियों और मनरेगा कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि राज्य की प्रगति तभी संभव है जब हर नागरिक अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को झारखंड की गौरव गाथा से अवगत कराया गया। साथ ही, योजनाओं के लाभार्थियों से उनके अनुभव साझा करने को कहा गया ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें। कार्यक्रम में वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से जल, जंगल, जमीन और मनरेगा से जुड़ी जानकारियां भी दी गईं। अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने यह शपथ ली कि वे राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू श्री अमित मिश्रा, राज्य मुख्यालय से आए श्री वेंकटेश, परियोजना पदाधिकारी श्रीमति अनुजा राणा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मेट, बागवानी सखी, जेएसएलपीएस बीपीएम और कई लाभुक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल विकास योजनाओं की सफलता को प्रदर्शित किया, बल्कि झारखंड की प्रगति में आम जनता की भूमिका को भी सशक्त रूप से सामने रखा।