आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू रायआजमगढ़ जनपद के मंडलीय अस्पताल में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने मंगलवार को अचानक छापेमारी की, जिससे अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। यह छापा अस्पताल में मिल रही शिकायतों के आधार पर किया गया था, खासकर डिजिटल एक्स-रे मशीन से संबंधित अनियमितताओं को लेकर। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने डिजिटल एक्स-रे यूनिट और सर्जिकल स्टोर का विस्तार से जांच की, जहां कई कमियां सामने आईं। स्टोर के इंचार्ज अनिल राय बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीडीओ ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।सीडीओ परीक्षित खटाना ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ ने सबसे पहले एक्स-रे यूनिट का दौरा किया, जहां मशीन की तकनीकी स्थिति, स्टाफ की उपस्थिति और रिकॉर्ड बुक की जांच की गई। जांच में पाया गया कि कुछ रिकॉर्ड अपडेट नहीं थे और मशीन के रखरखाव में कमी थी। इसके बाद टीम सर्जिकल स्टोर पहुंची, जहां स्टॉक की इन्वेंटरी, दवाओं की एक्सपायरी डेट और वितरण प्रक्रिया की जांच हुई। यहां स्टोर इंचार्ज की अनुपस्थिति ने सबको चौंका दिया।